<br /><br />#jammunews #jalshaktivibhag #protest<br /><br /><br />अपनी लंबित मांगों के समर्थन में आज जलशक्ति विभाग के अस्थाई कर्मचारियों 105 दिनों से हड़ताल पर हैं। उन्होंने सोमवार को नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्रींय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश में आ रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि वे उनकी मांगों के समर्थन में आएंगे।